Saturday, July 26, 2025
HomeLatestPunjab के युवक की US में स्विमिंग पूल में...

Punjab के युवक की US में स्विमिंग पूल में डूबने से मौत

Hoshiarpur (Exclusive): भारत से सपने संजो कर विदेश गए युवक की मौत की खबर सामने आई है। मां बाप के इकलौते बेटे अमनदीप स्विमिंग पूल में अचानक डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई।

वह अमेरिका के फ्लोरिडा में पिछले पांच साल से रह रहा था। अमनदीप पंजाब के होशियारपुर के शहर गढ़दीवाला का रहने वाला था और पांच साल पहले विदेश गया था। युवक अमनदीप के चाचा जसविंदर और बहन आकांक्षा ने बताया कि बीती रात उन्हें अमेरिका से फोन आया कि अमनदीप सिंह की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई है।

अमेरिका की पुलिस जानकारी जुटाने के लिए जांच कर रही है। परिजनों ने सरकार और प्रशासन से मांग की कि अमनदीप सिंह का शव पंजाब लाया जाए ताकि उसका अंतिम संस्कार किया जा सके।

spot_img