

चंडीगढ़ (EXClUSIVE): पंजाब में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड ने लोगों का बुरा हाल कर दिया था। हालांकि धूप निकलने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली है लेकिन इसी बीच मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है।
दरअसल, मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में लोगों को ठंड से राहत मिलेगी लेकिन पंजाब व चंडीगढ़ के लोगों को अभी सर्दी से राहत नहीं मिलने वाली है।
मौसम विभाग ने पंजाब व चंडीगढ़ में ठंड को लेकर येलो कोल्ड अलर्ट जारी किया गया है क्योंकि अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।
पंजाब के अमृतसर में आज तेज धूप निकलने से तापमान 5 से 17 डिग्री के बीच रहने की संभावना है जबकि जालंधर और लुधियाना में भी धूप के कारण मौसम साफ रहेगा। मोहाली में धूप निकलने से तापमान 7 से 18 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।