Sunday, April 20, 2025
HomeLatestPunjab में इस सप्ताह ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज,...

Punjab में इस सप्ताह ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज, धुंध का बढ़ेगा प्रकोप

चंडीगढ़ Exclusive: पंजाब में पिछले कुछ दिनों से ठंड काफी बढ़ गई है, जिससे एक्यूआई में भी सुधार देखने को मिल रहा है। वहीं इसी बीच सोमवार को भी राज्य के कई शहरों में घनी धुंध का कहर देखने को मिला है।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में धुंध का प्रकोप बढ़ने वाला है। माझा, दोआबा व मालवा के जिलों में इसका असर ज्यादा देखने को मिलेगा। विभाग ने अभी धुंध से राहत मिलने के आसार नहीं जताए हैं। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।

चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जोकि सामान्य से एक डिग्री कम है। इससे पहले रविवार को अमृतसर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 9.2, पटियाला में 10.3, पठानकोट में 10.9 और बठिंडा में नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

स्कूलों का बदला समय

उधर दूसरी तरफ, पंजाब में धुंध के चलते सभी सरकारी, एडेड, मान्यता प्राप्त व निजी स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है। सोमवार से स्कूल सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर 3.30 बजे तक खुले।

spot_img