

चंडीगढ़ (Exclusive): हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक में बारिश का कहर लगातार जारी है। वहीं खबर सामने आ रही है कि पंजाब में बारिश का बरसना जारी रहेगा।
जानकारी के अनुसार, आईएमडी ने चेतावनी जारी करते हुए पंजाब में यैलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले 3 घंटों में बठिंडा, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मुक्तसर, पटियाला और संगरूर में अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ बौछारें, सतही हवाएं और भारी बारिश होने की संभावना है।
वहीं इस हफ्ते के आखिर तक 2-3 दिन बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भी 23 सितंबर तक बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा हिमचाल प्रदेश में भी आगामी तीन दिनों तक भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
गौरतलब है कि बारिश के कारण जहां पंजाबवासियों को उमस वाली गर्मी से राहत मिली है वहीं इसके कारण सड़के जलमग्न हो गई है, जिससे लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के चलते कई जिलों में तापमान में 7 डिग्री तक पहुंच गया है।