लुधियाना(TES): साल का आखिरी महीना अब खत्म होने को है। वहीं इस दौरान मौसम में बदलाव आने लगता है। इस महीने पहाड़ी इलाकों में बर्फ पड़ने के कारण पंजाब में भी सर्दी बढ़ने लगती है। पंजाब में बदलते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग चंडीगढ़ के प्रभावी डॉ. मनमोहन सिंह का कहना है कि अभी तक तो पंजाब में बारिश आने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। मगर दूसरी ओर शीत लहर का असर आने वाले दिनों में एकदम से देखने को मिल सकता है।
ऐसा रहेगी ग्रामीण व शहरी इलाकों में ठंड
बात ग्रामीण व शहरी इलाकों की करें दोनों जगह पर ठंड का प्रकोप अलग-अलग देखने को मिलेगा। ग्रामीण इलाकों में कोहरे का प्रभाव अधिक देखने को मिल सकता है। वहीं दूसरी ओर शहरी इलाकों में ऐसी परिस्थिति का कम ही सामना कर सकता है। हालांकि सुबह और देर रात ठंड बढ़ सकती है।