Friday, February 7, 2025
HomeLatestPunjab Weather: पंजाब में मौसम का बदला मिजाज, अगले...

Punjab Weather: पंजाब में मौसम का बदला मिजाज, अगले तीन दिन के लिए अलर्ट जारी

पंजाब (Exclusive): पंजाब में बारिश का बरसना जारी रहेगा। दरअसल, मौसम विभाग ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि पंजाब के लोगों को 2 दिन की गर्मी के बाद कुछ राहत मिल सकती है।

मौसम विभाग ने पंजाब में अलर्ट जारी करते हुए कहा कि राज्य के कई जिलों में अगले 3 दिन तक भारी बारिश की संभावना है। विभाग के अनुसार, पंजाब में 25 सितंबर तक बादल छाएं रहेंगे और कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है।

इसके साथ ही मौसम विभाग ने कहा कि मौसम में बदलाव के कारण पंजाब का तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है। चंडीगढ़ की बात करें तो यहां 24 सिंतबर को कुछ इलाकों में बारिश का अलर्ट है।

अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि सितंबर के आखिर या अक्तूबर के पहले हफ्ते में मानसून वापिस जा सकता है। हालांकि विभाग का कहना है कि इन दिनों हुई बारिश से रात और दिन को गर्मी में कुछ कमी आएगी। जहां रातें ठंडी होगी वहीं दिन का तापमान भी कुछ कम रहेगा।

spot_img