जालंधर Exclusive: पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल सर्विस यूनियन (पीएसएमएसयू) ने पुरानी पेंशन बहाली समेत अपनी अन्य मांगों को लेकर जारी हड़ताल को 28 नवंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है। इसके बाद से आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है। उन्हें अपने काम करवाने के लिए अभी थोड़ा इंतजार और करना पड़ सकता है।
पीएसएमएसयू के प्रदेश महासचिव तेजिंदर सिंह नंगल ने कहा कि पुरानी पैंशन योजना की बहाली को लेकर सरकार के साथ कई बार बातचीत हुई। इस दौरान अधिसूचना जारी करने का आश्वासन दिया गया, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ।
सरकार ने 20 दिन के अंदर कैबिनेट उप समिति के साथ एक और पैनल बैठक करने का भरोसा दिया था। हालांकि वायदें के मुताबिक न तो बैठक की कार्रवाई की गई और न ही स्वीकृत मांगों की को लेकर अधिसूचना जारी हुई है।
कर्मचारियों को कोरे आश्वासन
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को कोरे आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है। इस कारण संगठन को मजबूरन हड़ताल बढ़ानी पड़ी है। अगर अब भी सरकार ने मांगें नहीं मानी तो 28 नवंबर को बैठक कर संघर्ष तेज किया जाएगा।
बता दें कि, यूनियन की हड़ताल के कारण तहसील परिसर में कामकाज ठप रहा, जिससे इलाके के लोग परेशान नजर आए। यूनियन ने 13 तक हड़ताल की घोषणा की थी और 14 नवंबर से काम पर लौटना था।