Saturday, April 19, 2025
HomeLatestपंजाब स्कूलों में भी अब होगा इंटरनेट, मिड-डे मील...

पंजाब स्कूलों में भी अब होगा इंटरनेट, मिड-डे मील को लेकर भी जारी हुए नए आदेश

चंडीगढ़ (Exclusive): पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने राज्य के सरकारी स्कूलों के लिए एक खास ऐलान किया है। अब हर सरकारी स्कूल में इंटरनेट की सहूलियत दी जाएगी।

दरअसल, मंत्री हरजोत सिंह ने घोषणा की कि सरकार के पंजाबी सिख क्रांति कार्यक्रम के तहत 31 मार्च, 2024 तक सभी सरकारी स्कूलों में वाईफाई कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जाएगी।

इसके अलावा पंजाब के सरकारी स्कूलों में मिड डे मिल को लेकर भी नए आदेश जारी किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भोजन के साथ फल देने के भी आदेश जारी किए गए हैं। भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार मिड-डे मील स्कीम के तहत 10 जिलों में पंजाब यूनिवर्सिटी से सोशल ऑडिट करवाया गया, जिसमें माता-पिता ने फल देने के सुझाव दिए थे।

बताया जा रहा है कि सरकार ने स्कूलों को जनवरी से मार्च 2024 तक हर छात्र को भोजन के साथ केला देने का आदेश दिया है। इसके अलावा मिड- डे मील के मेन्यू में बी बदलाव किया गया है। ये नियम 1 जनवरी 2024 से शुरू होकर 31 मार्च 2024 तक लागू रहेंगी।

spot_img