Saturday, November 16, 2024
Trulli
HomeBreaking Newsपंजाब में इस तारीख से खुलेंगे स्कूल, लगेंगी ये...

पंजाब में इस तारीख से खुलेंगे स्कूल, लगेंगी ये क्लासें

चंडीगढ़ (Exclusive): पंजाब में कोरोनावायरस केसों में अब काफी हद तक कमी आ चुकी है। जिसके बाद राज्य सरकार की तरफ से राज्य में स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है।

सरकार की तरफ से जारी आदेशों के तहत अगले हफ्ते से पंजाब में स्कूल खुल जाएंगे। 26 जुलाई से स्कूल खोलने का फैसला लेते हुए सरकार ने आदेश दिए हैं कि पहले चरण में 10वीं, 11वीं और 12वीं तक के स्कूल ही खुलेंगे। इन क्लासों की ही स्कूल में पढ़ाई करवाई जाएगी।

साथ ही यह भी आदेश दिए गए हैं कि स्कूल में सिर्फ वही स्टाफ या टीचर उपस्थित रहेंगे जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवा ली हैं। इसके साथ ही यह भी आदेश जारी किए गए हैं कि सिर्फ वही स्टूडेंट क्लास लगा सकेंगे जिनके अभिभावकों की तरफ से सहमति दी जाएगी।

अगर यह व्यवस्था के तहत सब कुछ ठीक रहा तो 2 अगस्त को अगले अन्य क्लासों के लिए भी स्कूल खोले जाएंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री की तरफ से जारी आदेशों के तहत गायक, म्यूजिशियन आदि कार्यक्रम कर सकेंगे लेकिन उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

For More News, Click & Join Us 👉 Whatsapp

Read More

spot_img