

स्कूल का समय बदलने पर CM के Tweet और शिक्षा विभाग के पत्र बीच असमंजस, कब होगी छुट्टी?बीते कई दिनों से पंजाब में मौसम का मिजाज बदल चुका है। इस दौरान पड़ने वाली घनी धुंध जानलेवा होने लगी है। वहीं मंगलवार की सुबह डेहलों के पास स्कूल जाते वक्त लुधियाना की एक सरकारी अध्यापिका की घने कोहरे की वजह से सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इसके साथ फरीदकोट जिले में भी स्कूल की एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई। ऐसे में अब जाकर कहीं सरकार का इस ओर ध्यान गया है।
ऐसे में इन दुर्घटनाओं के बाद सरकार ने सभी स्कूल को खोलने का समय सुबह 10 बजे कर दिया। स्कूल का समय बदल देने पर भी सरकार व शिक्षा विभाग के बीच आपसी तालमेल ना मिलने की परेशानी आ रही है। असल में, सीएम भगवंत मान ने अपने टि्वटर अकाउंट पर राज्य के सभी स्कूल को 21 दिसंबर से 21 जनवरी तक सुबह 10 बजे लगने को कहा है।
वहीं छुट्टी का समय पहले वाला ही रहने दिया है। मगर इस ट्वीट के कुछ देर बाद ही शिक्षा विभाग के एक पत्र में अपर प्राइमरी यानी 6वीं से 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी का समय शाम 4 बजे लिखा। इसके कारण अध्यापक व विद्यार्थी असमंजस में पड़ गए है कि स्कूल में छुट्टी का समय मुख्यमंत्री के ट्वीट के मुताबिक करें या शिक्षा विभाग के पत्र के अनुसार?
जानकारी के अनुसार, अभी तक प्राइमरी स्कूलों की छुट्टी का समय 03 pm और अपर प्राइमरी स्कूलों की छु्ट्टी का समय 03.20 pm है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि सीेएम के ट्वीट को शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने रिट्वीट किया। मगर हो सकता है कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस पर गौर करना कोई जरूरी ना समझा हो।
अध्यापक चाहते हैं कि स्कूलों में छुट्टी पहले वाले समय पर ही हो क्योंकि शाम होने पर घनी धुंध छाने लगती है। वहीं दूर-दराज क्षेत्रों से आने वाले अध्यापकों को घर पहुंचने में परेशानी हो सकती है।
दूसरी ओर डबल शिफ्ट सरकारी स्कूलों के लमय को लेकर भी असमंजस बना हुआ है। बता दें, सीएम और शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में अभी कोई दिशा-निर्देश नहीं दिए हैं कि डबल शिफ्ट स्कूल किस समय लगेंगे और वहां छुट्टी कब होगी? जानकारी के लिए बता दें कि लुधियाना में कई स्कूल डबल शिफ्ट पर चलते हैं।
ऐसे में इन स्कूलों के अध्यापकों का कहना है कि सरकार द्वारा किए गए समय बदलाव से उन्हें कोई फायदा नहीं होगा। जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी शिक्षा हरजीत सिंह का इस पर कहना है कि वह बुधवार को इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों से बात करके डबल शिफ्ट स्कूलों के समय का निर्णय लेंगे।