Sunday, February 23, 2025
HomeLatestपंजाब पुलिस का बड़ा खुलासा, चिट्टे की Supplier निकली...

पंजाब पुलिस का बड़ा खुलासा, चिट्टे की Supplier निकली Punjabi Singer

माछीवाड़ा साहिबः पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग्स माफिया का भंडा फोड़ किया है लेकिन हैरानी की बात यह है कि ड्रग्स सप्लाई करने वाला कोई और नहीं बल्कि एक मशहूर पंजाबी सिंगर है। पंजाब पुलिस ने बताया कि गायिका परमजीत कौर पम्मी चिट्टे की सप्लाइर है, जो माछीवाड़ा इलाके की धार्मिक व सांस्कृतिक गानों के लिए जानी जाती है। पुलिस ने कुछ दिन पहले गायिका सहित जगदीश सिंह दिशा को नशे की ओवरडोज से मरे नौजवान कुलदीप सिंह लाडी मामले में गिरफ्तार किया है।

डी. एस.पी. समराला वरियाम सिंह और डी. एस.पी. मनदीप कौर ने आज प्रैस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि गत 30 जुलाई को युवक कुलदीप सिंह लाडी बच्चों के कब्रिस्तान में मृत मिला था। जांच के बाद पता चला कि कुलदीप गांव रहीमाबाद खुर्द की रहने वाली परमजीत से नशा लेकर आया था। मृतक युवक के साथ अन्य साथी जगदीश सिंह से नशीली दवाएं खरीदते थे और कब्रिस्तान में जाकर इंजेक्शन लगाते थे। पुलिस के मुताबिक, सबसे पहले कुलदीप ने नशे का इंजेक्शन लगाया था लेकिन उसकी मौत के बाद उसके साथी भाग गए। गिरफ्तारी के बाद जगदीश सिंह दिशा से पूछताछ की जा रही है।

spot_img