अमृतसर Exclusive: पंजाब में सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रदर्शन को लेकर पुलिस सख्त नजर आ रही है। रोज ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। लेकिन वह खुद ही नियमों की उल्लंघना करे तो आम जनता से क्या उम्मीद रखी जाए।
ताजा मामला अमृतसर से सामने आया है। यहां पुलिसकर्मी तजिंदर सिंह एक शादी समारोह में सरेआम गोलियां चलाता हुआ नजर आया। वीडियो कब का है इसका पता नहीं चला है। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया है।
बताया जा रहा है कि तजिंदर सिंह तरसिक्का का रहने वाला है। एक व्यक्ति ने बताया कि पुलिस अधिकारी हरप्रीत सिंह उसे डराने-धमकाने की कोशिश में वीडियो बना रहा है, जिसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
बता दें कि, मान सरकार ने गन कल्चर को लेकर कई बड़े फैसले लिए हैं। सरकार ने इसको लेकर गाइडलाइन भी जारी की हुई है। हालांकि राज्य में आए दिन गोलियां चलने की खबरें आती रहती हैं।