Saturday, July 26, 2025
HomeLatestPunjab Police ने शुरु किया नया सिस्टम, अब मुसीबत...

Punjab Police ने शुरु किया नया सिस्टम, अब मुसीबत में एक Button दबाने पर तुरंत मिलेगी मदद

लुधियाना (Exclusive): अगर किसी मुसीबत में फंस जाए तो एक फोन नंबर डायल करें और पुलिस झट से हाजिर हो जाएगी। दरअसल, पुलिस ने महिलाओं, लड़कियों, बुजुर्गों व बच्चों की सुरक्षा के लिए नया केयर सिस्टम शुरू किया है।

सराभा नगर स्थित किप्स मार्किट में पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने इस नई योजना का शुभारंभ किया गया, जिसका उदेश्य आपातकालीन स्थिति में लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षा पहुंचाना है। इसयोजना के तहद एक बटन दबाते ही पुलिस के पास सूचना और पीड़ित की फोटो पहुंच जाएगी। इससे नजदीकी पुलिस तुरंत उसकी मदद के लिए पहुंच जाएगी।

पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने इस योजना की जानकारी देते हुए बताया कि यह पंजाब में पहला ऐसा सिस्टम है। राज्य के भीड़-भाड़ वाले इलाकों व बाजारों में ऐसे 10 केयर स्टेशन स्थापित किए जाएंगे, जिनकी संख्या भविष्य में बढ़ा दी जाएगी। इस योजना का इस्तेमाल महत्वपूर्ण जानकारी, जागरूकता, टैफ्रिक को सुचारू चलाने और संकट की स्थिति में रिले किया जा सकता है। यह सिस्टम छेड़छाड़, स्नैचिंग, वाहन चोरी आदि जैसे अपराधों के खिलाफ मददगार साहिब होगा।

ऐसे काम करेगा केयर सिस्टम

एडीसीपी शुभम अग्रवाल ने बताया कि केयर सिस्टम पर लगे बटन को दबाने से मैसेज तुरंत कंट्रोल रूम के पास जाएगा। इसमें एक कैमरा भी लगा होगा, जिसकी मदद से पीड़ित का चेहरा भी देख पाएगा। इसके बाद तुरंत नजदीक पी.सी.आर. को सूचना पहुंचाई जाएगी, ताकि पीड़ित को जल्द मदद मिल सके।

इन लॉकेशन पर लगाए है कि केयर सिस्टम

पुलिस के मुताबिक, पहले चरण में 10 लॉकेशन… घुमार मंडी, जालंधर बाईपास बस स्टॉप, घंटाघर, बस स्टैंड, सराभा नगर मार्केट, फिरोज गांधी मार्केट, समराला चौक, मॉडल टाऊन ट्यूशन मार्केट, गिल चौक, हैबोवाल भुरीवाला गुरुद्वारा साहिब पर यह केयर सिस्टम शुरू किया गया है।

spot_img