Saturday, November 16, 2024
Trulli
HomeLatestएक्शन मोड में Punjab Police, फायरिंग में दो बदमाशों...

एक्शन मोड में Punjab Police, फायरिंग में दो बदमाशों को लगी गोली

मोहाली Exclusive: पंजाब पुलिस (Punjab Police) लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है। एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। मोहाली में शनिवार को एनकाउंटर हुआ है।

कार लूट-फिरौती के केस में वांटेड है दोनों

जानकारी के मुताबिक, लांडरां रोड पर दो बदमाशों और सीआईए के बीच गोलियां चली। इस दौरान सीआईए के हाथ सफलता लगी और उसने दो बदमाशों को गोली लगने के बाद पकड़ लिया। दोनों कार लूट व फिरौती के केस में वांटेड है।

पकड़े गए बदमाशों की पहचान प्रिंस निवासी पटियाला और करनजीत निवासी कुरुक्षेत्र के रूप में हुई है। प्रिंस को 2 गोलियां जबकि करनजीत को एक गोली लगी। पुलिस पिछले काफी समय से इन बदमाशों की तलाश में थी।

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

बता दें कि, इससे पहले पुलिस ने मध्य प्रदेश से चल रहे एक अंतरराज्यीय गैर कानूनी हथियारों की तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने दस लोगों को 22 हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था।

spot_img