Sunday, April 20, 2025
HomeLatestAction मोड में Punjab Police, आतंकी की एक और...

Action मोड में Punjab Police, आतंकी की एक और साजिश को किया नाकाम

पंजाब (Exclusive): त्योहारों से पहले पंजाब पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने एक आतंकी मॉड्यूल का फर्दाफाश किया है, जो बड़ी साजिश रचने की फिराक में थे।

जानकारी के मिताबिक, पंजाब पुलिस ने परमिंदर पिंडी द्वारा संचालित एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी।

डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उन्हें पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर रिंदा का समर्थन प्राप्त था। यह मॉड्यूल आगजनी और गोलीबारी के जरिए शराब की दुकानों को निशाना बनाकर पंजाब में आर्थिक स्थिरता को बिगाड़ने पर केंद्रित था।

उन्होंने अन्य पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि यह मॉड्यूल बंदूक की नोक पर शराब के ठेकेदारों को निशाना बना रहे थे और पंजाब को आर्थिक रूप से कमजोर करने की साजिश रच रहे थे।

गौरतलब है कि पंजाब एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने कल लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी सचिन के पास से 4 पिस्तौल और 12 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। आरोपी सचिन दूसरे गैंगस्टर के साथ मिलकर टारगेट किलिंग की साचिश कर रहा था।

spot_img