Saturday, May 3, 2025
HomeLatestDiwali से पहले एक्शन में पंजाब पुलिस, इस शहर...

Diwali से पहले एक्शन में पंजाब पुलिस, इस शहर से पटाखों का जखीरा बरामद

नाभा Exclusive: फेस्टिव सीजन चल रहा है और रविवार को दिवाली का त्योहार भी है। वहीं इस बीच पंजाब पुलिस भी पूरी तरह से एक्टिव है। दरअसल, पुलिस ने एक कारोबारी के गोदाम से पटाखों का बड़ा जखीरा बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक, नाभा के एसडीएम व कोतवाली पुलिस की संयुक्त छापेमारी की दौरान यह सफलता हाथ लगी। मौके पर मौजूद व्यवसायी और उसके बेटे ने स्वीकार किया है कि पटाखों के इतने बड़े स्टॉक के लिए उनके पास कोई लाइसेंस नहीं है।

कारोबारी के बेटे ने बताया कि लाइसेंस आवेदन की फाइल तैयार थी। हालांकि किसी कारण वह आवेदन नहीं कर सके। खास बात यह है कि उसने सरकारी अधिकारियों की टीमों को भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल करते हुए आत्महत्या करने की धमकी दी थी।

गाड़ी के ड्राइवर ने स्वीकार किया है कि उसने ये पटाखे नाभा के ही कारोबारी के कहने पर लोड किए थे। एसडीएम ने बताया कि उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं। स्टॉक को कब्जे में ले लिया गया है।

spot_img