Tuesday, July 8, 2025
HomeLatestपंजाब में दिल दहला देने वाली घटना, पड़ोसन...

पंजाब में दिल दहला देने वाली घटना, पड़ोसन ने बच्ची को जिंदा दबाया

लुधियाना (TES): लुधियाना से दिल दहलाने वाली एक घटना सामने आई है जहां पर एक पड़ोसन ने मासूम बच्ची को अपने गुस्से का शिकार बनाया तथा उसकी हत्या कर दी।

जब परिवार को शक हुआ तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद आरोपी पड़ोसन ने अपना जुर्म कबूल लिया। जानकारी देते हुए बच्ची के दादा ने बताया कि वह किसी कार्यक्रम में गए थे।

इस दौरान महिला जो पहले उनकी पड़ोसन थी, उसकी पोती को कहीं एक्टिवा पर ले गई। जब महिला को फोन किया तो उसने कहा कि वह उनकी बेटी को नहीं लेकर गई पर सी.सी.टी.वी. में उसकी रिकॉर्डिंग पुलिस को मिल गई।

इसके बाद महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस घटना संबंधी लुधियाना के ज्वाइंट कमिश्नर ने कहा कि पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया और महिला ने अपना जुर्म कबूल लिया। बच्ची की लाश भी वरदात वाली जगह से बरामद हो गई है।

spot_img