लुधियाना (EXClUSIVE): शिरोमणि अकाली दल से नाराजगी खत्म करते हुए दाखा विधानसभा क्षेत्र से असंतुष्ट शिअद विधायक मनप्रीत सिंह अयाली ने आगामी लोकसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल को खुले तौर पर समर्थन देने की घोषणा की है।
गौरतलब है कि कोर कमेटी ने कल बैठक कर भाजपा के साथ बिना शर्त चुनावी गठबंधन को नकारते हुए कहा था कि जब तक केंद्र सरकार अकाली दल की मांगों पर कोई घोषणा नहीं करती, तब तक गठबंधन संभव नहीं है.
दाखा हलके से विधायक मनप्रीत सिंह अयाली ने अपने फेसबुक पेज पर लाइव होते हुए अकाली दल के फैसले की सराहना की और पंजाब के लोगों से चुनावी निशान वाले उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करने की अपील की.
पिछले एक साल से अयाली ने अकाली दल के अध्यक्ष से दूरी बना ली थी और अकाली दल के फैसले के विपरीत रुख अपनाते हुए राष्ट्रपति चुनाव में आपसी वोट नहीं लिया था।