

चंडीगढ़ (Exclusive): पंजाब से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, पंजाब और हरियाणा के किसानों ने आपसी समझौते के बाद धरने को खत्म कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, मोहाली में फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य के कानूनी हक व अन्य मांगों को लेकर डटे किसानों ने धरना खत्म करने का ऐलान कर दिया है। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने मंगलवार को किसान संगठनों ने मुलाकात की और उन्हें एक मांग पत्र सौंपा।
इसी के साथ, राज्यपाल ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगें जल्द ही पूरी की जाएगी। इससे पहले कृषि मंत्री कृषि मंत्री गुरमीत सिंह ने भी राजभवन में किसानों के साथ मीटिंग की थी लेकिन इस बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला। बताया जा रहा है कि अब पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान किसानों के साख बैठक करेंगे, जहां उनकी शिकायतें सुनकर उनका हल निकाला जाएगा।
गौरतलब है कि पंजाब व हरियाणा के किसानों ने तीन कृषि कानून के खिलाफ केंद्र सरकार के खिलाफ चंडीगढ़ सीमा पर डेरा डाल दिया था। किसान मोहाली-चंडीगढ़ सीमा पर 26 नवंबर से धरने पर बैठे हुए थे।
इसे देखते हुए चंडीगढ़ सीमा पर भारी संख्या में पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स और अर्धसैनिक बल भी तैनात किए गए थे, ताकि किसी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके। हालांकि अब किसानों ने मोर्चा खत्म कर दिया है।