Friday, February 7, 2025
HomeLatestपंजाब सरकार का बड़ा फैसला, अपात्रों की बुढ़ापा Pension...

पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, अपात्रों की बुढ़ापा Pension बंद, जानिए वजह

चंडीगढ़ः पंजाब में 91 हजार मृत लोगों के नाम पर बुढ़ापा पेंशन जारी रखने का खुलासा होने के बाद अब सामाजिक सुरक्षा विभाग ने इस सामाजिक कल्याण योजना का लाभ लेने वाले अपात्र लोगों की तलाश तेज कर दी है। विभाग ने लंबे समय से बुढ़ापा पेंशन ले रहे 63124 ग्रामीणों के जे-फॉर्म और अन्य कागजात की जांच शुरू कर दी है, जिनमें किसान भी शामिल हैं। इसी सप्ताह सभी जिलों से रिपोर्ट आने की उम्मीद है। फिलहाल विभाग अपात्र लोगों की पेंशन तत्काल बंद कर देगा।

सभी जिला कल्याण पदाधिकारियों से जांच तेजी से करने के लिए कहा गया है। वहीं, किसानों की जांच मंडी बोर्ड में फसल बिक्री के लिए उनके द्वारा जमा किए गए जे-फॉर्म के आधार पर की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, वृद्धावस्था पेंशन लेने वाले 63124 लोगों में से आधे से भी ज्यादा लोग अपात्र साबित हुए हैं। इनमें से कई लोगों की सालाना आय तय शर्त 60 हजार रुपए से भी ज्यादा है। वहीं, किसानों के पास 2 एकड़ से ज्यादा कृषि भूमि है। कुछ तो मुफ्त आटा-दाल योजना का भी लाभ उठा रहे हैं।

मृत्यु के बाद भी परिजन लाभ ले रहे थे
विभाग द्वारा पूर्व ने बताया कि 91000 ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें मृत्यु के बाद भी उनके परिवार वाले पेंशन का लाभ उठा रहे हैं। इसी कड़ी में ग्रामीण पेंशनधारियों की जांच शुरू कर दी गई है। जांच पूरी होने के बाद पेंशन को बहाल कर दिया जाएगा।

spot_img