

चंडीगढ़ Exclusive: राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित और मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच एक बार फिर विवाद देखने को मिल रहा है। सीएम मान ने ऐलान किया कि वो राज्यपाल के खिलाफ 30 अक्तूबर को सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।
मान सरकार ने शुक्रवार से पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय सत्र बुलाया था। हालांकि पहले ही दिन इस सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। हुआ कुछ यूं कि राज्यपाल ने मान को भेजे पत्र में कहा था कि यह सत्र राजभवन की अनुमति के बिना बुलाया जा रहा है।
इस बात पर हुआ सदन में हंगामा
ऐसे में तीन वित्त विधेयकों को पेश करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। इतना ही नहीं, राज्यपाल ने चेतावनी देते कि अगर अवैध विधानसभा सत्र बुलाया गया तो वह इसकी रिपोर्ट राष्ट्रपति को भेजेंगे। इसी बात पर आज सत्र में जमकर हंगामा हुआ।
सीएम मान ने कहा कि राज्यपाल हमें सीधे तौर पर धमकी दे रहे हैं कि ये सत्र पूरी तरह से असंवैधानिक है। अगर सत्र बुलाया गया तो हम इसकी शिकायत राष्ट्रपति से करेंगे। मान ने आरोप लगाया कि इससे पहले भी गवर्नर 356 की धारा की धमकी दे चुके हैं।
उन्होंने कहा कि मैं नहीं चाहता कि रोज-रोज इस तरह हमारी राजभवन से कोई लड़ाई झगड़े हो। इसी कारण हम सुप्रीम कोर्ट में राज्यपाल के खिलाफ केस दायर करेंगे।