Wednesday, April 30, 2025
HomeLatestखालिस्तानी अमृतपाल मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई, पंजाब सरकार...

खालिस्तानी अमृतपाल मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई, पंजाब सरकार ने पेश किया दावा

पंजाब-हरियाणा (TES): पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें, अमृतपाल को लेकर पंजाब सरकार ने बड़ा दावा किया है। असल में, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने सरकार से अमृतपाल के बारे में सबूत पेश करने की मांग की है। ऐसे में पंजाब सरकार का कहना है कि अमृतपाल उनकी हिरासत में नहीं है। हालांकि वे उसे गिरफ्तार करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही उनके मुताबिक वे उसे जल्द ही हिरासत में ले लेंगे।

कोर्ट ने हलफनामा दाखिल करने का दिया आदेश

पंंजाब सरकार द्वारा ऐसा जवाब देने पर कोर्ट ने सरकार को इस संबंध में हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने याचिकाकर्ता के वकील को भी अमृतपाल के पुलिस की गिरफ्त में होने का सबूत पेश करने को कहा है।

इस दिन होगी इस मामले की अगली सुनवाई

बता दें, इस मामले की अगली सुनवाई 29 मार्च को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में ही होगी। इसके साथ ही NSA डिब्रूगढ़ भेजे गए गुरी औजला के परिवार व वकील से मिलने के लिए दायर की गई याचिका के संबंध में पंजाब सरकार को हाई कोर्ट ने 10 अप्रैल तक जवाब देने का आदेश दिया है।

 

 

 

spot_img