जालंधर (Exclusive): बीते कुछ समय से पंजाब में करो ना वायरस के मामलों में भारी कमी देखी गई है। इसी के मद्देनजर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से 2 अगस्त से ही स्कूलों को फिर से एक बार खोलने के निर्देश जारी हुए थे। लेकिन इसी बीच अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में एक ही दिन में 40 से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद पंजाब में हाई अलर्ट हो गया है।
हिमाचल में भी पॉजिटिव मामलों में कमी के चलते हैं स्कूल खोले गए थे लेकिन एक ही दिन में 39 विद्यार्थी पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद पंजाब सरकार भी अलर्ट हो गई है तथा उसने तुरंत विद्यार्थियों और स्टाफ के रूटीन करोना टेस्टिंग करवाने के आदेश जारी किए हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि हिमाचल के कई स्टूडेंट्स पंजाब में भी भारी तादाद में पढ़ाई के लिए आते हैं इसको लेकर भी राज्य सरकार चौकन्नी हो गई है।
जानकारी के लिए आपको बता देंगे पंजाब में कोरोनावायरस को कम मामलों को देखते हुए धीरे-धीरे अनलॉक प्रक्रिया तेज कर दी गई है। हाल ही में 2 अगस्त से पंजाब के सभी कक्षाओं के लिए स्कूल दोबारा खोलने के आदेश जारी हुए थे। अगर अभिभावकों का पक्ष जाने तो उन्होंने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी थी। कई अभिभावकों का कहना था कि स्कूल खोल कर सरकार ने सही फैसला लिया वहीं कई इस फैसले को गलत ठहरा रहे हैं।