Monday, April 28, 2025
HomeLatestचूहे पकड़ने को लेकर पंजाब सरकार हुई सख्त, Glue...

चूहे पकड़ने को लेकर पंजाब सरकार हुई सख्त, Glue Trap को किया बैन, जानिए पूरा मामला

चंडीगढ़ (Exclusive): पंजाब सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। दरअसल, सरकार ने राज्य में चूहे पकड़ने वाले ट्रैप को लेकर बड़ा निर्णय लिया है।

सरकार ने चूहे पकड़ने वाले ग्लू ट्रैप (गोंद वाले पिंजरे) पर बैन लगा दिया गया है। पंजाब में अब इसे बनाने, बिक्री व इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंद लगा दिया गया है।

पशु प्रेमियों का कहना है कि इस ग्लू ट्रैप के जरिए निर्दोष प्राणियों के साथ क्रूरता की जा रही है। पशु प्रेमियों ने यह मामला पशु कल्याण बोर्ड के सामने रखा, जिसके बाद सरकार ने इसपर एक्शन लेते हुए इसे बैन कर दिया।

बता दें कि पंजाब ऐसा करने वाला 17वां राज्य बन गया है, जहां ग्लू ट्रैप को बैन कर दिया गया है। इसमें एक बोर्ड पर गोंद की परत लगी होती है, जिसपर खाने का सामान रखा जाता है। जब चूहे खाने के लिए आते हैं तो उनके पैर इसपर चिपक जाते हैं। इससे अधिकतर चूहों की मौत हो जाती है।

spot_img