Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestपंजाब सरकार का बड़ा ऐलान, अब इस पर्व भी...

पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान, अब इस पर्व भी मिलेगा सरकारी Holiday

चंडीगढ़ (Exclusive): सरकार ने एक बड़ा ऐलान करते हुए पंजाब में 19 सितंबर को अवकाश घोषित कर दिया है।

दरअसल, 19 सितंबर को जैन समाज का महापर्व “संवत्सरी” मनाया जाता है। ऐसे में सरकार ने इस पर्व के उपलक्ष्य में छुट्टी घोषित कर दी है। सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि इस दिन सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।

पंजाब सरकार ने आदेश दिया है कि हर सरकारी कर्मचारी को मिलने वाली आरक्षित छुट्टियों में इसे भी शामिल किया जाए। बता दें कि “संवत्सरी” पर्व जैन धर्म का प्रमुख साधना व आराधना का दिन है। वहीं, इश पर्व पर सरकारी अवकाश घोषित करने वाला पंजाब एकमात्र राज्य बन गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले जैन धर्म से संबंधित 24वें तीर्थकर भगवान महावीर के जन्म कल्याणक (जयंती) पर अवकाश दिया जाता है। ऐसे में अब पंजाब में जैन धर्म से संबंधित 2 अवकाश हो जाएंगे।

spot_img