Saturday, February 8, 2025
HomeLatestPunjab Flood: दो घंटे तक पेड़ से चिपका रहा...

Punjab Flood: दो घंटे तक पेड़ से चिपका रहा शख्स, बोला- बचा लो मैंनू, ऐसे हुआ रेस्क्यू

पंजाब (Exclusive): हिमचाल प्रदेश में जारी बारिश के कारण पंजाब के भाखड़ा बांध व पौंग डैम में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इसके चलते दोनों बांधों के फ्लडगेट कुछ देर के लिए खोल दिए गए थे लेकिन सतलुज, ब्याज में पानी का स्तर बढ़ने की वजह से पंजाब के कई गांव जलमग्न हो गए। वहीं, बांढ़ के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है।

दरअसल, फिरोजपुर में बाढ़ आने के बाद एक किसान 3 घंटे तक एक पेड़ से चिपका रहा। बताया जा रहा है कि वह अपने बच्चों को सुरक्षित जगह पर छोड़कर सामान लेने वापिस आया था। मगर, तभी वह पानी के तेज बहाव में फंस गया और चीख-चीख कर कहता रहा “हाये ओ रब्बा, बचा लो मैंनू….। ” हालांकि सूचना मिलते मौके पर तुरंत NDRF की टीम पहुंची और किश्ती की मदद से उसकी जान बचाई।

spot_img