

चंडीगढ़ (Exclusive): पंजाब की आम जनता को एक बार भी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। दरअसल, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज किसानों की मांगों को मानते हुए गन्ने के रेट में 11 रुपए बढ़ोत्तरी की लेकिन किसान अभी भी नाखुश नजर आ रहे हैं। यहां तक कि किसानों ने सीएम मान को चेतावनी दे दी है।
किसानों ने नेशनल हाईवे को दोबारा जाम करने का ऐलान किया है। यही नहीं, मुकेरियां में किसानों मे शुगर मिल के बाहर धरना लगा दिया है। किसानों ने सीएम मान को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो सड़कों को जाम कर दिया जाएगा। अगर फिर भी प्रशासन उन्हें अनदेखा करती है तो रेल ट्रेक जाम किए जाएंगे।
बता दें कि किसानों ने सीएम मान ने गन्ने का रेट 14 रुपए से बढ़ाने की मांग रखी थी। किसानों ने कहा कि पंजाब में गन्ने पर सबसे ज्यादा लागत व खर्च आ रहा है। पहले गन्ने की कीमत 380 रुपए प्रति क्विंटल थी लेकिन अब इसकी कीमत 11 रुपए बढ़ाकर 391 रुपए प्रति क्विंटल कर दी गई। हालांकि सरकार की ओर से फिलहाल शुगर मिल चलाने का कोई ऐलान नहीं किया है।
सीएम मान ने किया था ये ट्वीट
सीएम मान ने आज ट्वीट करते हुए कहा, “पंजाब में 11 रुपये को ‘शुभ शगुन’ माना जाता है। आज किसानों के लिए गन्ना मूल्य में 11 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही पंजाब में गन्ने का रेट 391 रुपये है, जो देश के किसी भी राज्य से ज्यादा है।”
मुख्यमंत्री ने कहा है कि 2 दिसंबर से पंजाब की सभी सरकारी और निजी शुगर मिलें नई दर के मुताबिक चलेंगी। इससे गन्ना उत्पादक किसानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पंजाबियों के सभी वर्गों को अच्छी खबर मिलेगी। तुम्हारा पैसा तुम्हारा नाम।