Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestपंजाब DGP ने अपनाया सख्त रवैया, किसानों के लिए...

पंजाब DGP ने अपनाया सख्त रवैया, किसानों के लिए जारी नए आदेश

पंजाब (EXClUSIVE): दिल्ली कूच करने के लिए किसान जेसीबी, पोकलेन, टिप्पर व अन्य भारी उपकरणों सहित पंजाब-हरियाणा के शंभू बार्डर पर इकट्ठा हो गए हैं।

इसी बीच, हरियाणा के डीजीपी ने पंजाब के डीजीपी को पत्र लिखने के बाद सख्त ऑर्डर जारी किए हैं। दरअसल, पंजाब के डीजीपी ने पंजाब-हरियाणा सीमा पर किसानों के उपकरणों की आवाजाही को रोक लगाने के आदेश दिए हैं। डीजीपी ने पंजाब के सभी संबंधित अधिकारियों को इस आंदोलन को रोकने का निर्देश दिया।

पंजाब डीजीपी ने एडीजीपी, एसएसपी और सीपी, डीआईजी को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि पंजाब-हरियाणा बार्डर तक जेबीसी आदि उपकरण नहीं पहुंचने चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें मिल रही है कि प्रदर्शनकारियों द्वारा बैरिकेड्स तोड़ कर हरियाणा में प्रवेश करने की कोशिश की जाएगी।

गौरतलब है कि पंजाब को लिखे पत्र में कहा गया था कि इन मशीनों से बॉर्डर पर कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की जान को भी इससे खतरा है। इसके अलावा डीजीपी ने पंजाब पुलिस को मीडियाकर्मियों के वाहनों को भी 1 कि.मी. दूर रोकने के लिए कहा है।

बता दें कि हरियाणा के 7 जिलों अंबाला, कुरुक्षेत्र कैथल, जींद, फतेहाबाद, हिसार, सिरसा और सिरसा के डबवाली में इंटरनेट सेवाएं 21 तारीख की रात 12 बजे तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।

spot_img