

पंजाबः अगर आप भी रजिस्ट्री, प्रमाण पत्रों, लाइसेंस, RC आदि का काम निपटाने की सोच रहे हैं तो जरा रुके। दरअसल, पंजाब के DC ऑफिस, एसडीएम, आरटीए और तहसीलों में आज भी ताला लगा हुआ है और सभी कर्मचारी सामूहिक छुट्टी पर है। सभी कर्मचारी रोपड़ में इकट्टा होकर पूरे शहर में रोष रैली निकाल रहे हैं।
ये है कर्मचारियों की मांग
गौरतलब है कि हाल ही में रोपड़ के विधायक ने तहसील के कर्मचारियों के साथ काफी दुर्व्यवहार किया। ऐसे में कर्मचारी चाहते हैं कि विधायक सार्वजनिक रूप से कर्मचारियों के लिए मांफी मांगें। बता दें कि सभी कर्मचारी मंगलवार को भी कलम छोड़ हड़तालपर थे, जिसकी वजह से रजिस्ट्री, प्रमाण पत्रों, लाइसेंस, RC वगैरह सारा काम रूक गया है। इसके कारण सरकार को लाखों रुपए का राजस्व घाटा भी हुआ है।
कर्मचारियों को जलील नहीं होने देंगे
मिनिस्ट्रियल स्टाफ यूनियन पंजाब के प्रधान तेजिंदर सिंह नंगल ने कहा कि रोपड़ के विधायक ने ना सिर्फ कर्मचारियों को जलील किया बल्कि उन्होंंने अपने निजी दफ्तर में सरकारी रिकॉर्ड मंगवाकर गैर-कानूनी काम को भी अंजाम दिया है। वो इस तरह सरकार का महत्वपूर्ण रिकॉर्ड अपने प्राइवेट ऑफिस में नहीं मंगवा सकते। उन्होंने कहा कि दफ्तरों में काम तब तक बंद रहेगा जब तक सरकार विधायक को माफी मांगने के लिए नहीं कहती।