Sunday, April 20, 2025
HomeLatestमंत्रियों के VIP कल्चर पर सीएम मान की कैंची

मंत्रियों के VIP कल्चर पर सीएम मान की कैंची

चंडीगढ़ (TES): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने मंत्रियों की वीआईपी गिरी पर कैंची चलाने के लिए एक आदेश जारी किए हैं। मान ने आदेश जारी कर सभी मंत्रियों को आलीशान होटलों की बजाए सरकारी रैस्ट हाऊस या सर्कट हाऊस में ठहरने के लिए कहा है।

गौरतलब है कि राज्य सरकार के मंत्री अकसर किसी न किसी काम के लिए एक जिले से दूसरे जिले में जाते हैं जहां पर वह आलीशान होटलों में ठहरते हैं। लेकिन अब सीएम के आदेशों के बाद अब नाईट स्टे को लेकर मंत्रियों को सर्कट हाऊस या सरकारी आवास में रहना होगा।

इसके अलावा सरकार ने सरकारी रैस्ट हाऊस में लोगों के ठहरने के प्रबंध पर भी काम शुरू कर दिया है ताकि लोग भी निर्धारित किराया देकर रैस्ट हाऊस में रह सकें। सरकार ने सरकारी रैस्ट हाऊस की एक सूची भी सभी जिलों व विभागों से मंगवाई है।

spot_img