चंडीगढ़ (EXClUSIVE): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राज्य के किसानों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में देश के अन्न उत्पादकों के साथ मजबूती से खड़ी है।
किसानों और अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय सहित केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण थीं और इन्हें टाला जा सकता था। उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी किसानों पर हमले के लिए ड्रोन का इस्तेमाल असहनीय है और राज्य सरकार पहले ही इसका विरोध कर चुकी है।
भगवंत सिंह मान ने कहा कि उनके निर्देश के बाद पटियाला के डिप्टी कमिश्नर ने अंबाला के डिप्टी कमिश्नर के सामने इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया था। सीएम मान ने कहा कि राज्य के तीन जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं, जिससे छात्रों की पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि इन दिनों परीक्षाएं चल रही हैं और ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है लेकिन इंटरनेट सेवाएं बंद करना बेहद निंदनीय है। वह नहीं चाहते कि स्टैंड का कोई भी युवा वाटर कैनन या आंसू गैस के गोलों के सामने खड़ा हो। राज्य सरकार पंजाब के किसानों द्वारा उठाई जा रही मांगों का पूरा समर्थन करती है।
सीएम मान ने कहा कि पंजाब को भारत से अलग करने के लिए हरियाणा के साथ राज्य की सीमाओं पर कंटीली बाड़ लगा दी गई है जो उचित नहीं है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि प्रदेश के किसानों के साथ इस प्रकार का सौतेला व्यवहार अनुचित एवं अवांछनीय है।