पंजाब (TES): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और गवर्नर बीएल पुरोहित के बीच चल रही बहस में अब पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग भी पड़ गए है। उन्होंने सीएम साहब को गवर्नर द्वारा पूछे सवालों का जवाब देने की बात कही है। उनका कहना है कि इस मामले को राज्य का विषय बताकर किसी ओर ले जाना गलत बात है। सीएम बिना वजह के गवर्नर की संवैधानिक नियुक्ति पर सवाल उठा रहे हैं।
वहीं इसपर PPC अध्यक्ष का कहना है कि पंजाब के लोगों को जवाब देने की जिम्मेदारी सीएम की ही बनती है। ऐसे में उन्हें गर्वनर द्वारा उठाए गए मुद्दों का भी जवाब देना होगा। उनका कहना है कि गर्वनर ने संवैधानिक दायरे का पालन करते हुए इस मामले को उठाया है।
दी ये सलाह
वहीं आगे उन्होंने आप सरकार को गवर्नर या केंद्र से किसी भी प्रकार के विवाद न करने की सलाह दी है। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली मॉडल को ना अपनाने में ही पंजाब की भलाई जताई है।
CM से पंजाब हित में रणनीति पर पुनर्विचार करने का आग्रह
वडिंग ने पंजाब जिले में आप क्लीनिक के तौर पर ब्रांडिंग की वजह से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के फंड के रोकने की भी बात कही है। वे सीएम से पूछ रहे हैं कि अगर पंजाब पहले से ही वित्तिय संकट का सामना कर रहा है तो हम केंद्र के साथ कोई टकराव ना करके सहायक फंड खोने से बच सकते हैं। ऐसे में उन्होंने पंजाब हित में रणनीति को लेकर सीएम को दोबारा सोचने को कहा है।
पंजाब हित के लिए कांग्रेस देगी राज्य सरकार का साथ
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने सीएम भगवंत मान को कहा है कि पंजाब के हितों की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी राज्य सरकार का पुरजोर समर्थन करने से पीछे नहीं हटेगी। मगर कांग्रेस गवर्नर या केंद्र के साथ टकराव होने की बात को वे बर्दाश्त नहीं करेंगे। वो भी उस स्थिति में जब मामला जनहित का हो।