

पंजाब (TES): पंजाब स्टेट टीचर्ज एलिजिबिलिटी टैस्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, पेपर की उत्तरपत्रियां लीक हो गई है। ऐसे में इस पर एक्शन लेते हुए शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इसपर कार्रवाई केकरने का आदेश जारी कर दिया है।
ट्वीट कर कहीं ये बात
कैबिनेट मंत्री बैंस ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट किया है कि प्रिंसीपल सेक्रेटरी स्तर पर जांच करें। इसके साथ ही GNDU को बिना किसी फीस के पेपर दोबारा लेने का आदेश दिया है। ऐसे में अब स्टूडैंट्स को पेपर दोबारा देने के लिए कोई फीस नहीं भरने पड़ेगी।
Further, GNDU has regretted & will re-conduct the exam without any fees.
In future, have ordered my department to have a suitable clause for compensation in the MOU’s signed with third parties for compensation of the candidates in such a scenario. Why should candidates suffer.
— Harjot Singh Bains (@harjotbains) March 13, 2023
अगले ट्वीट पर लिखा…
मंत्री ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि आगे भविष्य में ऐसी गलती ना हो, इसके लिए उन्होंने अपने विभाग को निर्देश दे दिए हैंं। इसके अलावा तीसरी पार्टी के साथ MOU साइन करते दौरान उम्मीदवारों के मुआवजे का क्लॉज भी रखा जाएगा। वहीं दोषी पाए जाने पर लापरवाही बरतने वाले पर केस दर्ज होगा। इसमें परीक्षार्थियों किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो। इसलिए जल्दी ही परीक्षा की नई तारीख का ऐलान होगा।
To maintain complete fairness in our examination process, a PS level probe has been ordered to look in to PSTET exam conducted by a third Party with A++ NAAC grade i.e. GNDU.
Accountability will be fixed & those found guilty will be booked for criminal negligence.
— Harjot Singh Bains (@harjotbains) March 13, 2023
ये हैं पूरा मामला
दरअसल, पंजाब स्टेट टीचर्ज एलिजिबिलिटी टैस्ट के सोशल स्टडीज पार्ट के एक प्रश्नपत्र में उत्तर के रुप में दिए जाने वाले 4 ऑप्शनों में सही उत्तर को बोल्ड करके छापा हुआ था। बता दें, सरकारी नौकरी पाने के लिए टीचर एलिजिबिलिटी टैस्ट पास होना जरूरी है। सभी राज्यों की सरकारों व केंद्रीय स्कूलों के लिए केंद्र सरकार इसे हर वर्ष आयोजित करती है। इस टैस्ट को पास करके ही बी.एड व ई.टी.टी. पास अध्यापक आगे सरकारी नौकरियों में भर्ती होने का इंतजार करते हैं।
12 मार्च को था टैस्ट
बता दें, ये टैस्ट कल यानि 12 मार्च को था। इस टैस्ट को अमृतसर की गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में आयोजित किया गया था। अमृतसर यूनिवर्सिटी ने ही इस टैस्ट के लिए उम्मीदवारों की रजिस्ट्रेशन से लेकर पेपर तैयार करने व रिजल्ट निकालने के लिए अपने स्टाफ की ड्यूटी लगाई थी। इस प्रश्न पत्र में 4 विकल्प दिए जाते हैं। इनमें एक सही विकल्प के बिंदु को पैंसिल से डार्क करने होता है। पेपर देने आने उम्मीदवारों के चयन पर आधारित अलग-अलग विषयों के भाग होते हैं। मगर बीते दिन हुए टैस्ट में सामाजिक शिक्षा वाले भाग में एक प्रश्न का उत्तर बोल्ड करके छपा था। परीक्षा भवन से बाहर आए अध्यापकों ने इस गलती पर काफी हंगामा किया। उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र में एक उत्तर सही बताया गया था। ऐसे में जो लोग तैयारी करके आए हैं ये उनके साथ नाइंसाफी के बराबर है। उन्होंने कहा कि ये तो पेपर लीक होने की तरह ही है।