जालंधर(Exclusive) : पंजाब के 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए बेहद अहम खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला की तरफ से 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया गया है।
विजेंद्र सिंगला की तरफ से एक बयान जारी कर कहा गया है कि 12वीं के स्टूडेंट्स को आगे आने वाली परेशानियों को कम करने के लिए पंजाब बोर्ड 31 जुलाई से पहले ही बिना परीक्षा के 12वीं बोर्ड का परिणाम घोषित कर देगी।
इतना ही नहीं इस सब कन्फ्यूजन से उबरने के लिए पीएसईबी की तरफ से जारी किए गए परिणाम का सारा फॉर्मेट वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पीएसईबी से पहले सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला ले चुका है। सिंगला ने साफ कहा कि केंद्रीय बोर्ड की तरह ही पंजाब बोर्ड का रिजल्ट जारी किया जाएगा। इसके लिए 30:30:40: फॉर्मेट का इस्तेमाल होगा।
अगर किसी भी बच्चों को अपने परिणाम पर संशय या किसी भी तरह का संकोच होता है तो उसकी परीक्षा कोरोना हालातों के सुधार के बाद दोबारा ली जा सकती है।
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के इस फैसले के बाद 3.8 लाख छात्र बिना परीक्षा के अपना परिणाम हासिल करेंगे।