चंडीगढ़(Exclusive): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (Punjab School Education Board) में स्टडी कर रहे छात्रों के लिए जरूरी खबर है। पीएसईबी ने वर्ष 2023-24 की परीक्षाओं के दौरान पास होने के लिए 25 प्रतिशत अंक अनिवार्य किए हैं।
छठी से लेकर दसवीं कक्षा के छात्रों को पास होने के लिए लिखित परीक्षा और इंटरनल असेसमेंट में कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक हासिल करने जरूरी हैं। इसके अलावा वेलकम लाइफ विषय की परीक्षा अब नहीं होगी।
ये है पूरा फॉर्मूलाः-
बता दें कि, परीक्षा के लिए कुल 650 अंक निर्धारित किए गए हैं। हरेक छात्र को आठ विषयों में परीक्षा देनी होगी। इनमें से Group-A में से छह विषयों में पास होना पड़ेगा। वहीं Group-B में दो विषय में अपेयर होना लाजिमी है।
इसके अलावा Group-A के जरूरी विषयों और Group-B के अधीन आते कंप्यूटर साइंस के पेपर का मूल्यांकन बोर्ड द्वारा किया जाएगा। वहीं सेहत और शारीरिक शिक्षा और प्री वोकेशनल कोर्स का मूल्यांकन स्कूली स्तर पर होगा।
अगर छात्र Group-A में पंजाब का इतिहास व बाकी पांच विषय और Group-B में अनिवार्य विषय के तौर पर लेता है तो इसका मूल्यांकन बोर्ड की तरफ से किया जाएगा। इस फॉर्मूले के जरिए आपको परीक्षा पास करने में मदद मिलेगी।