

चंडीगढ़ (Exclusive): 10वीं कक्षा के छात्र अपनी कमर कस ले क्योंकि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी है।
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड 10वीं-12वीं कक्षा की परीक्षाओं की नई डेटशीट जारी कर दी है, जिसके मुताबिक स्थगित एग्जाम 5 सितंबर से शुरू होंगे। हालांकि, परीक्षा केंद्रों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और केंद्र वहीं रहेंगे जहां पहले थे।
पहले से निर्धारित केंद्रों पर सुबह 10 बजे होगी परीक्षा
PSEB द्वारा जारी डेटशीट के मुताबिक, 10वीं और 12वीं के एग्जाम सुबह 10 बजे शुरू होंगे और 3 घंटे तक चलेंगे। स्टूडेंट्स और उनके परिजन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.pseb.ac.in पर एग्जाम डेटशीट व केंद्र से जुड़ी बातों की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बता दें कि बीतों दिनों पंजाब में बाढ़ के खतरे को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई थी। वहीं, इसके कारण PSEB को दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं भी स्थगित करनी पड़ी थी लेकिन अब हालात सामान्य होने पर बोर्ड ने नई डेटशीट जारी की दी है।