Thursday, July 24, 2025
HomeBreaking Newsपंजाबः देह व्यापार का पर्दाफाश, संचालिका सहित कई लोग...

पंजाबः देह व्यापार का पर्दाफाश, संचालिका सहित कई लोग किए गिरफ्तार

लुधियाना(Exclusive) राम नगर इलाके में देह व्यापार के अड्डे का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने दबिश देकर अड्डे की संचालिका व तीन महिलाओं समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस को 15 हजार रुपये की नगदी भी बरामद हुई है।

एसआइ मनजिंदर कौर ने बताया कि आरोपियों की पहचान सिटी गार्डन कालोनी के अंकुश वर्मा, न्यू सतगुरु नगर निवासी राजवीर सिंह, कैप्टन नगर निवासी संबोध कुमार, राम नगर निवासी रजनी, गांव डाबा निवासी मनोरमा, आजाद नगर निवासी लवप्रीत कौर और राम नगर निवासी राधा के रूप में हुई है।

पुलिस को रविवार गुप्त सूचना मिली थी कि अंकुश वर्मा, अभिषेक जलोटा तथा रजनी ने मिलकर गिरोह बना रखा है। ये तीनों मिल कर रजनी के घर में देह व्यापार का अड्डा चलाते हैं। गलत काम के लिए 2 हजार रुपये लेकर कमरा भी किराये पर देते हैं। सूचना के आधार पर की गई रेड के दौरान 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

 

 

 

spot_img