Saturday, April 26, 2025
HomeLatestपंजाब के इस IG की बढ़ी मुश्किलें, केस दर्ज...

पंजाब के इस IG की बढ़ी मुश्किलें, केस दर्ज करने की तैयारी में विजिलेंस

फरीदकोट (Exclusive): फरीदकोट के आईजी पीके यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। विजलेंस ब्यूरो आईजी पीके के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी में है।

दरअसल, आईजी पीके पर दयालदास हत्याकांड में 50 लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप है। इसी सिलसिले में विजलेंस को आईजी के खिलाफ कुछ पुख्ता सबूत मिले है और जांच में भी यह बात सामने आई कि उन्होंने अपने अधिकारियों के साथ मिलकर रिश्वत ली थी।

यही नहीं, आईजी के मोबाइल कॉल्स डिटेल से भी कई खुलासे हुए हैं। अब विजलेंस ऑडियो रिकार्डिंग और केस में नामजद मलकीत दास के साथ आईजी के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

गौरतलब है कि साल 2019 में 7 नवंबर को मोगा के कोटसुखिया गांव में डेरा प्रमुख की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी लेकिन सारे सबूत होने के बावजूद भी आरोपी जरनैल दास को क्लीन चिट दे दी गई थी। इसके बाद शिकायतकर्त बाबा गगन दास ने तत्कालीन आईजी प्रदीप कुमार पर 50 लाख रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था।

spot_img