

नई दिल्ली (Exclusive): मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी चार्जशीट में पहली बार प्रियंका गांधी के नाम का भी जिक्र किया है।
हालांकि, उनका नाम आरोपी के तौर पर दर्ज नहीं किया गया है। ईडी की चार्जशीट में जमीन खरीद-फरोख्त में आरोपियों से रिश्ते के सिलसिले में प्रियंका का नाम आया है। इस चार्जशीट में प्रियंका के साथ-साथ उनके पति रॉबर्ट वाड्रा का भी नाम है.
ईडी की चार्जशीट के मुताबिक, संजय भंडारी के कथित सहयोगी सीसी थंपी ने 2005 से 2008 के बीच दिल्ली-एनसीआर के रियल एस्टेट एजेंट एचएल पाहवा के जरिए हरियाणा के फरीदाबाद जिले के अमीपुर गांव में 486 एकड़ जमीन खरीदी थी।
वहीं, रॉबर्ट वाड्रा ने 2005-2006 में एचएल पाहवा से अमीपुर में 334 कनाल (40.08 एकड़) जमीन के 3 टुकड़े भी खरीदे और दिसंबर 2010 में वही जमीन एचएल पाहवा को बेच दी।