Tuesday, December 24, 2024
HomeLatestJIO MAMI इवेंट में पहुंचीं Priyanka Chopra, शेयर किया...

JIO MAMI इवेंट में पहुंचीं Priyanka Chopra, शेयर किया ये किस्सा 

मुंबई (Exclusive): अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा हाल ही में Jio MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने के लिए भारत आई थी। इस दौरान उन्होंने अपने अभिनय विकल्पों, करियर के अलावा अन्य चीजों के बारे में बात की।

प्रियंका ने रस्किन बॉन्ड की कहानी सुजैन सेवेन हस्बैंड्स पर आधारित विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘सात खून माफ़’ के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने नसीरुद्दीन शाह से कई क्लासेज ली। एक्ट्रेस ने शेयर किया कि उन्होंने अनुभवी अभिनेता पंकज कपूर से भी अभिनय की सलाह ली है।

प्रियंका ने कहा, “मैंने उनसे पूछा, ‘क्या आप कृपया मेरे साथ स्क्रिप्ट पर काम कर सकते हैं?’ उन्होंने कहा, ‘आपको किस काम की जरूरत है?’ मैंने कहा, ‘मुझे बताओ कि मुझे क्या विकल्प चुनना चाहिए।’ यह एक बहुत ही जटिल चरित्र है।’

चैट के दौरान प्रियंका ने यह भी शेयर किया कि कैसे लोगों ने उन्हें फैशन जैसी ‘महिला-उन्मुख’ फिल्में न करने की सलाह दी थी। “लेकिन मुझे इससे बेहतर कुछ नहीं पता था। मुझे स्क्रिप्ट पसंद आई। मधुर जिस बारे में बात कर रहे थे वह मुझे पसंद आया।”

गौरतलब है कि प्रियंका फिलहाल फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जी ले जरा’ का इंतजार कर रही हैं। उन्हें आखिरी बार रोमांटिक कॉमेडी, ‘लव अगेन’ में देखा गया था।

spot_img