Friday, July 25, 2025
HomeBreaking Newsइन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ PM की बैठक...

इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ PM की बैठक आज, होगी ये चर्चा

नई दिल्ली(Exclusive) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कोरोना संक्रमण (corona infection)के बढ़ते मामलों को लेकर पूर्वोत्तर (Northeast) के आठ राज्यों असम, मेघालय, नगालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम के मुख्यमंत्रियों के साथ आज वर्चुअल बैठक करेंगे।

यह बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी। इससे पहले पिछले बुधवार को कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने पूर्वोत्तर राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ कोरोना के ताजा हालात की समीक्षा बैठक की थी।

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इस महीने की शुरुआत में केंद्रीय टीम ने भी इन राज्यों का दौरा किया था। बता दें कि देश में कोरोना के 80 फीसद मामले 90 जिलों में हैं जिनमें से 14 पूर्वोत्तर राज्यों के जिले हैं। देश में 73 जिलों में पाजिटिविटी रेट 10 फीसद से अधिक है। इनमें से 46 जिले पूर्वोत्तर राज्यों से हैं।

spot_img