इंटरनेशनल डेस्क (Exclusive): इस समय पूरी दुनिया में अफगानिस्तान की खबरें चर्चा का विषय बनी हुई है। तालिबानों की तरफ से अफगानिस्तान में हाहाकार मचाया हुआ है। कुछ ही दिनों में पूरे देश पर कब्जा जमा कर तालिबान पूरे देश को तबाह करने की साजिश रच रहे हैं।
एक तरफ अफगानिस्तान की दर्दनाक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं वहीं दूसरी तरफ काबुल में रतन नाथ मंदिर के पुजारी पंडित राजेश कुमार चर्चा का विषय बन गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार काबुल में मचे हाहाकार के बीच भी रतन नाथ मंदिर के पुजारी पंडित राजेश कुमार ने मंदिर और देश दोनों छोड़ने से इनकार कर दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि वह कई सालों से इस मंदिर की सेवा कर रहे हैं।
इतना ही नहीं उनके पूर्वजों ने भी सैकड़ों वर्ष तक इस मंदिर की सेवा की है इसीलिए वह इसे नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अगर तालिबान उन्हें मारता है तो वह इसे अपनी सेवा ही मानेंगे। मंदिर पुजारी कि ऐसे बयान के बाद पुरे सोशल मीडिया पर पुजारी की फोटोस और मंदिर की तस्वीरें शेयर की जा रही है।