Saturday, July 26, 2025
HomeLatestiPhone 15 सीरीज लॉन्‍च होते ही iPhone 14 और...

iPhone 15 सीरीज लॉन्‍च होते ही iPhone 14 और iPhone 14 Plus के घटे दाम, जानिए नई कीमतें

नई दिल्ली (Exclusive): Apple ने आखिरकार 12 सितंबर को कैलिफोर्निया में अपने Wanderlust इवेंट में iPhone 15 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए।

बता दें कि नई iPhone सीरीज में चार स्मार्टफोन शामिल हैं – iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max। नए iPhones के लॉन्च के तुरंत बाद, क्यूपर्टिनो-आधारित तकनीकी दिग्गज ने चुपचाप अपने पिछले साल लॉन्च किए गए iPhone 14 और iPhone 14 Plus स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी।

Apple के 2022 के सबसे ‘लोकप्रिय’ iPhones की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती हुई है। नई कीमतें अब Apple.in पर दिखाई दे रही हैं। यह जोड़ी तीन वेरिएंट में आती है और उन सभी की कीमत में गिरावट आई है।

iPhone 14 की पुरानी कीमत – iPhone 14 की नई कीमत

iPhone 14 के 128GB वाले फोन की पुरानी कीमत 79,900 रुपये थी जोकि घटाकर 69,900 रुपये कर दी गई है। वहीं, 256GB वाले आईफोन की कीमत 89,900 रुपये से घटाकर 79,900 रुपये कर दी गई है। उसी तरह 512GB आईफोन 1,09,900 रुपये की बजाए नई कीमत अनुसार 99,900 रुपये में मिल रहा है।

iPhone 14 Plus की पुरानी कीमत – iPhone 14 Plus की नई कीमत

128GB वाला आईफोन 89,900 रुपये की बजाए 128GB: 79,900 रुपये में बिक रहा है। 256GB वाला iPhone 14 Plus की कीमत 99,900 रुपये से घटाकर 89,900 रुपये कर दी गई है। उसी तरह 512GB वाले आईफोन 14 प्लास की कीमत 1,19,900 रुपये से घटकर 1,09,900 रुपये हो गई है।

spot_img