Monday, July 7, 2025
Homeपंजाबपंजाब: बिजली की कमी की समस्या होगी खत्म, फिर...

पंजाब: बिजली की कमी की समस्या होगी खत्म, फिर से शुरू हुई कोयले की खान

पंजाब (TES): पंजाब के रोपड़ में कल यानि 16 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह सुपर थर्मल प्लांट में कोयले से भरी ट्रेन आ गई है। इस खास मौके पर पंजाब के सी.एम. खुद आए थे। बता दें, यह कोयले का पहला रेलवे रैक है जो पंजाब आया है। इसपर अभी खुशी जाहिर करते हुए सी.एम. ने कहा है कि कोयले की रेलगाड़ी झारखंड से रोपड़ थर्मल प्लांट पहुंच गई है।

ऐसे में पंजाब को 1500 करो़ड़ रुपए का फायदा होगा। वहीं आने वाले 30 सालों तक अब हमें कोयले की कमी से जूझना नहीं पड़ेगा। इसके साथ अब पंजाब में कोयल की कमी के चलते कोई भी यूनिट बंद होने की समस्या नहीं होगी।

इसके साथ मुख्यमंत्री ने बताया कि अब झारखंड में दोबारा से पंजाब की कोयले की खान शुरू हो गई है। अब से बिजली के लिए कोई भी थर्मल प्लांट बंद होने की परेशानी नहीं होगी। पंजाब बिजली पैदा करने वाला मैन राज्य है। ऐसे में यहां पर बिजली सस्ती होनी चाहिए। इसलिए अब पंजाब में बिजली के बिल में कटौती की गई, इसलिए करीब 86 फीसदी परिवारों के बिजली बिल जीरो आए हैं। इसके अलावा पीएसपीसीएल को 1 साल में करीब 600 करोड़ रुपए का मुनाफा भी पाया है।

बता दें, करीब 8 साल के बाद कोयले की ट्रेन झारंखड में पछवाड़ा के पास खदान से पंजाब आई है। इस लंबे समय के बाद पंजाब को अपना पहला रेलवे ट्रैक पछवाड़ा कोयला खदान से मिल पाया है। इसे केंद्र सरकार ने राज्य को आवंटित भी किया था। ऐसे में राज्य को हर साल करीब 1000 करोड़ रुपए की बचत होगी। इसके साथ ही कोल इंडिया लिमिटेड से कोयले की सीमित आपूर्ति पर निर्भरता अब खत्म हो जाएगी।

 

 

 

spot_img