Wednesday, October 15, 2025
HomeLatestपंजाब में ओर गहराया बिजली संकट, एक ओर...

पंजाब में ओर गहराया बिजली संकट, एक ओर यूनिट बन्द

पटियाला (Exclusive): पंजाब (Punjab) में बिजली संकट (Power crisis) उस समय पर ओर गंभीर हो गया जब तलवंडी साबो थर्मल पलांट का एक ओर यूनिट देर रात बंद हो गया।

तीन इकाई वाले इस प्लांट का एक यूनिट 8मार्च से बंद है।मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आप यह कहा है कि तलवंडी साबो का एक यूनिट बंद होने के कारण संकट है और अब दूसरा यूनिट भी बंद हो गया है।

यह यूनिट बोइलर में नुक्स पड़ने कारण बंद हुआ है। दूसरा यूनिट भी 660 मेगावाट का है। वास्तव में इस यूनिट के तीनों यूनिट 660 मेगावाट के हैं और यूनिट की कुल सामर्थ्य 1980 मेगावाट है।

आज प्रातःकाल ही पंजाब बिजली ओवरड्रा करनी शुरू हो गया है। प्रातःकाल साढ़े 10 बजे शेड्यूल बिजली 7140 मैगावाट है जबकि पंजाब 7159 मेगावाट बिजली ले रहा है। इस तरीके तकरीबन 18 मेगावाट बिजली ओवरड्रा हो रही है।

spot_img