नई दिल्ली(Exclusive) 22 साल के युवा भारतीय पहलवान (Indian Wrestler) दीपक पूनिया (Deepak Punia) टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) से चूक गए। एक समय वे 2-1 से आगे थे और ऐसा लग रहा था कि वे मेडल पक्का कर लेंगे। अंतिम कुछ सेकंड में मुकाबला उनके हाथ से निकल गया और उन्हें बिना मेडल के लौटना होगा।
भारत ने अब तक टोक्यो में दो सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज सहित 5 मेडल जीते हैं। हालांकि यह 2016 रियो ओलंपिक से अच्छा प्रदर्शन है।
रियो में हमें सिर्फ 2 मेडल मिले थे। दीपक पूनिया ने मुकाबले में अच्छी शुरुआत की थी। हालांकि वे और सैन मरीनो के माइल्स अमीन दोनों ने रक्षात्मक खेल दिखाया। 6 मिनट के मुकाबले में दीपक पूनिया 5 मिनट 50 सेकंड तक 2-1 से आगे थे।
अंतिम 10 सेकंड में माइल्स अमीन सिंगल लेग अटैक के जरिए तीन अंक हासिल करके 4-2 की बढ़त बनाई। हालांकि भारत ने अंक को लेकर आपत्ति भी दर्ज कराई थी, लेकिन जजों ने भारत की अपील को खारिज कर दिया।