Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeBreaking Newsटोक्यो ओलंपिकः पूनिया सेमीफाइनल हारे, पर जिंदा है पदक...

टोक्यो ओलंपिकः पूनिया सेमीफाइनल हारे, पर जिंदा है पदक की आस

टोक्यो (Exclusive) कुश्ती (Wrestling) में भारत (India) के लिए टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में स्वर्ण पदक (Gold medal)की आखिरी उम्मीद बजरंग पूनिया (Bajrang Punia)सेमीफाइनल में हार गए हैं। 3 बार के वर्ल्ड चैंपियन और रियो ओलिंपिक के कांस्य पदक (Bronze medalist) विजेता अजरबैजान (Azerbaijan) के हाजी अलीव (Haji Aliev)ने बंजरंग को 11-5 से पटखनी दी।

हालांकि बजरंग के अभी भी कांस्य पदक जीतने का मौका है।

मुकाबले में बजरंग पुनिया ने अच्छी शुरुआत की और 1-0 की बढ़त बनाई। लेकिन हाजी अलीयेव ने वापसी करते हुए 2-1 की बढ़त बना ली। फिर 4-1 से आगे हो गए अलीयेव। पहले तीन मिनट तक स्कोर यही रहा।

अंतिम तीन मिनट में दोनों के बीच अच्छी टक्कर देखने काे मिली। लेकिन हाजी अलीयेव अंत में 11-5 से जीतने में सफल रहे।

इससे पहले कुश्ती में भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक की आखिरी उम्मीद बजरंग पूनिया किर्गीस्तान के अर्नाजार अकमातालिएव को शुक्रवार को यहां हराकर 65 किलो के क्वार्टर फाइनल में पहुंच थे।

पुनिया ने क्वार्टर फाइनल में ईरान के मुर्तजा चेका घियासी के खिलाफ शुक्रवार को 65 किग्रा भार वर्ग में अपने अनुभव और कौशल का शानदार इस्तेमाल करते हुए जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी।

spot_img