Thursday, December 26, 2024
HomeLatestभारत-कनाडा तनाव के बीच NIA की रडार पर Pollywood,...

भारत-कनाडा तनाव के बीच NIA की रडार पर Pollywood, खालिस्तानियों का समर्थन करने का शक

जालंधर (Exclusive): भारत-कनाडा तनाव के बीच नैशनल इन्वैस्टीगेशन एजैंसी (एन.आई.ए.) खालिस्तानियों के खिलाफ शिकंजा कसती नजर आ रही है। वहीं, अब पंजाबी एंटरटेनमैंट इंडस्ट्री भी एनआईए की रडार पर आ गई है।

एनआईए को शक है कि युवाओं को भरमाने के लिए खालिस्तानी पंजाब में बड़े पैमाने पर फंडिंग कर रहे हैं, जिसका एक हिस्सा पंजाबी फिल्मों में भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

पंजाबी फिल्मों में निवेश कर रहे हैं खालिस्तानी

एनआईए ने 14 व्यक्तियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी, जिसमें सामने आया था कि गैंगस्टर लॉरैंस बिश्नोई ने कनाडा से थाईलैंड में 1& बार पैसे भेजे थे और इस दौरान 5 से 60 लाख रुपए की ट्रांजैक्शन की गई थी। वहीं, एजैंसी ने चार्जशीट में कहा कि भारत में भारत में वसूली और तस्करी से इकट्ठा होने वाला पैसा पंजाबी इंडस्ट्री, कनाडा की प्रीमियर लीग, थाईलैंड के क्लबों और बारों में भी निवेश किया जा रहा है।

वहीं, अब भारत और कनाडा के बीच चल रहे तनाव के कारण एनआईए पंजाबी गायक और कलाकार पर नजर बनाए हुए हैं। ऐसी खबर है कि जल्दी एनआईए द्वारा बड़ा एक्शन लिया जा सकता है।

गौरतलब है कि पंजाबी गायक और फिल्मी कलाकार अक्सर अपना खालिस्तानी प्रेम दिखाते रहते हैं। वहीं, कई कलाकारों को विदेशों में होने वाले शो में डालर और पौंड के रूप में मोटी कमाई होती है, जिसके लिए उन्हें खालिस्तानियों के समर्थन की भी जरूरत पड़ती है।

spot_img