Thursday, July 24, 2025
HomeLatestबाढ़ पर पंजाब में राजनीति तेज, जाखड़ ने लगाए...

बाढ़ पर पंजाब में राजनीति तेज, जाखड़ ने लगाए CM मान पर यह आरोप

फिरोजपुरः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ आज फिरोजपुर में बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे, जहां उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा। वहीं, सुनील जाखड़ ने सरकार पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि CM भगवंत मान के फोटो शूट के लिए ट्रैफिक ब्लॉक करने की वजह से जालंधर में शाहकोट के लोहियां में एक गरीब मजदूर की जान चली गई।

जाखड़ ने मृतक मजदूर की फोटो शेयर करते हुए सीएम मान से पूछा कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है। इसपर पलट वार करते हुए आप पार्टी के प्रवक्ता मालविंदर सिंह कंग ने सुनील जाखड़ पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पंजाब का फंड केंद्र के पास रुका हुआ है लेकिन वो इसपर नहीं बोले रहे।

वहीं CM भगवंत मान भी दोपहर को फिरोजपुर पहुंचे, जहां उन्होंने खुद बाढ़ के पानी में उतरकर लोगों से मुलाकात की और बोट में इलाके का दौरा भी किया।

spot_img