Wednesday, December 25, 2024
HomeLatestअमृतसर में हुए ब्लास्ट के बाद पुलिस ने उठाया...

अमृतसर में हुए ब्लास्ट के बाद पुलिस ने उठाया यह बड़ा कदम

अमृतसर (TE): गुरुनगरी में कुछ दिन पहले 2 धमाके होने की खबर सामने आई थी। ऐसे में इस गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। मगर अभी तक पुलिस को कोई पुख्ता सुराग नहीं मिल पाया है।

पुलिस ने उठाया ये अहम कदम

अब खबर आ रही है कि आरोपियों के खिलाफ सुराग ढूंढ़ने के लिए पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है। पुलिस ने घटना होने वाले दिन की फोन कॉल डिटेल मंगवाई है। इस डाटा से ये पता लगाया जाएगा कि उस दिन वहां किन नंबरों का इस्तेमाल किया गया था। इसी के साथ घटना के दिन घटनास्थल पर कौन-कौन मौजूद था।

बता दें, शनिवार और सोमवार को अमृतसर के गोल्डन टेंपल के नजदीक हेरिटेज स्ट्रीट पर 2 धमाके हुए थे। धमाके ज्यादा जोरधार नहीं थे। इसीलिए कोई जानी नुकसान होने से बचाव हो गया। मगर कई लोगों को छोटी-मोटी चोटें जरूर आई। वहीं इस मामले को सुलझाने के लिए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) भी जांच करने के लिए आगे आई है। ऐसे में अब देखना ये हैं कि ये मामला कब तक सॉल्व होता है।

spot_img